ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 8 जुलाई को 6 घंटे बाधित रहेगी जमुई रेल रूट

ब्रेकिंग (सुशान्त सिन्हा) : हावड़ा-जमुई रेल लाइन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 8 जुलाई, रविवार को इस रूट में छह घंटों तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा।

रेलवे द्वारा झाझा-नरगंजों के बीच रेल पुल पर मेंटेनेंस का काम किया जायेगा, जिस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। सुबह के 10:25 बजे से शाम 4:25 बजे तक हावड़ा-झाझा रूट की ट्रेनें नहीं चलेंगी।

मेंटेनेंस कार्य के चलते मुज़फ्फरपुर से सियालदह तक जाने वाली फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी एवं झाझा के बीच विलम्ब गति से चलाई जायेगी।

इसके अलावा रविवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें जसीडीह-झाझा सवारी गाड़ी, पटना-जसीडीह सवारी गाड़ी एवं जसीडीह-किऊल सवारी गाड़ी शामिल हैं। जबकि नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस शनिवार (7 जुलाई) को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय शाम 5:35 बजे के बजाय 10:35 बजे खुलेगी।

वहीँ शनिवार को श्रीगंगानगर से हावड़ा जाने वाली तूफान एक्सप्रेस अपने सोर्स स्टेशन श्रीगंगानगर से रात 9 बजे के बजाय पांच घंटे की विलम्ब से चलेगी। इसके अलावा जमुई-हावड़ा डाउन लाइन से परिचालित होने वाली ट्रेनों का भी आवागमन प्रभावित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ