रांची : 100 करोड़ का घोटाला, कारोबारी दंपति ने बैंकों को लगाई चपत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 21 जुलाई 2018

रांची : 100 करोड़ का घोटाला, कारोबारी दंपति ने बैंकों को लगाई चपत

रांची (अनूप नारायण) : रांची के कांके रोड के सौरभ कुंज अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी दंपती अमित सरावगी और स्वाति सरावगी ने तीन बैंकों को 100 करोड़ की चपत लगाई है। इनमें आधी से ज्यादा रकम बैंक ऑफ इंडिया की लालपुर शाखा से ही ली गई, वहीं इसी बैंक की मेन ब्रांच के साथ इलाहाबाद बैंक और एसबीआई से भी बतौर लोन मोटी रकम हासिल की गई। लोन की रकम कोलकाता की विभिन्न शेल कंपनियों के जरिये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिया। बाद में ये सभी लोन अकाउंट एनपीए हो गए।

घोटाले का खुलासा तब हुआ दंपती के 10.37 के लोन फ्रॉड के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार को रांची और कोलकाता में एक साथ सात ठिकानों पर छापे मारे। दंपती के रिश्तेदार अभिषेक अग्रवाल व चार्टर्ड एकाउंटेंट अनीष अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। सीबीआई के मुताबिक बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।

Post Top Ad -