गिद्धौर : किसान VRP के साथ जीविका कार्यालय में बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 जून 2018

गिद्धौर : किसान VRP के साथ जीविका कार्यालय में बैठक आयोजित

[gidhaur.com | पूर्वी गुगुलडीह(गिद्धौर)] :- प्रखंड के जीविका कार्यलय में गुरूवार की सुबह 10:00बजे से किसान V.R.P के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उधेश्य था की VRP के द्वारा खरीफ धान फसल का मैक्रो प्लान  करना। उसके बाद जीविका से जुड़ी दीदियों से श्री विधि से धान की खेती करवाना । बैठक में हरेक.vrp  को  50 दीदियों का जिम्मेवारी दिया गया । बैठक के संचालनकर्ता श्री चंद्रदीप के द्वारा खेती से सम्बंधित जानकरी दिया गया । उसके बाद  pci के प्रिंस कुमार के द्वारा फय्लेरीया के ऊपर जानकरी दिया गया । बताया गया कि 18 जून से  हरेक पंचायत में आशा ANM के माध्यम से नि:शुल्क में हरेक के घर जाकर दवा वितरण किया जाएगा ।

(रुदल पंडित / अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 14/06/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -