बांका : 8 जुलाई को होगा पंचायत उपचुनाव, प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के पर्चे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 20 जून 2018

बांका : 8 जुलाई को होगा पंचायत उपचुनाव, प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के पर्चे

[gidhaur.com | धोरैया (बांका)] :- जिला के धोरैया प्रखंड में आगामी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार के दिन मुखिया पद के लिए करहरिया पंचायत से मो. जहाँगीर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा भरा। इसके अलावे आलमगीर, इशराइल मंसूरी, गोपाल साह ने भी मुखिया पद को लेकर नामांकन किया। इसकी जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अबतक कुल 7 प्रत्याशी करहरिया पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन कर चुके हैं। जिनमें अनवर अंशारी, श्यामसुन्दर शर्मा, सरगुण मंडल भी शामिल है। इस पंचायत में गलत जाति प्रमाण पत्र के बदौलत मुखिया बनी बीबी रजिया तबस्सुम के पदच्युत होने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम कचहरी के चार पंच पद के रिक्त रहने से बटसार के वार्ड 3,सिझत बलियास के वार्ड 14,करहरिया के वार्ड 11,खड़ौन्धा जोठा के वार्ड 6 में चुनाव होना है, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन पंच पद पर बटसार पंचायत के वार्ड नम्बर तीन से सफीद ने पर्चा भरा है। उधर जहागीर के नामांकन को लेकर भारी संख्या में दोनों ही  समुदाय की भीड़ उमड़ पड़ी। काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शरीफ अंशारी ने भी अपना समर्थन जहांगीर को दिया है। जिससे पलरा जहांगीर का भारी दिख रहा है। नामांकन के मौके पर बीसीओ के साथ प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नीलेश कुमार भी उपस्थित देखे गए।

(अरूण कुमार गुप्ता)
बांका |  20/06/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -