Gidhaur.com:(नालंदा):-देख लीजिए समझ लीजिए थोड़ा विचार भी कीजिए तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती यह तस्वीर है बिहार के उस जिले की जहां से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताल्लुक रखते हैं। इस जिले के लोग खेती करके अपने बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए शहर में भेजने का साहस करते हैं,जिला है नालंदा। तस्वीर बहुत भयावह है जैसा कि आपको नजर आ रहा है कि सड़क पर कद्दू का अंबार लगा हुआ है।
किसानों ने उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण नालंदा के नूरसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कद्दू बिछा रखी है जिस पर आने जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं। एक महीना पहले सासाराम में एक रुपए किलो की कीमत भी नहीं मिलने के कारण किसानों ने टमाटर सड़क पर फेंक कर अपना विरोध जताया था। देश के कृषि मंत्री कहते हैं कि किसान मीडिया की नजर में आने के लिए इस तरह की हरकत करता है। राज्य और केंद्र सरकार को किसानों के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं अच्छी फसल होने के बावजूद बाजार मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को लागत भी नहीं निकल पाती। उनके दुख दर्द को सुनने वाला कोई नहीं,किसान केवल चुनावी मुद्दा घर रह गए हैं।जरा सोचिए अगर किसान जी तोड़ मेहनत नहीं करें तो फिर हमारे थाली में अनाज कहां से आएगा। पेट भाषण से नहीं निवाले से ही भरता है।
अनूप नारायण
पटना
15.06.2018
अनूप नारायण
पटना
15.06.2018