ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

छपरा : आर्केष्ट्रा में अश्लील गीत बजाने को ले मारपीट में आधा दर्जन घायल

Gidhaur.com (छपरा) : रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गाँव में सोमवार को युपी के बलिया से आई बारात में डीजे बजाने तथा आर्केष्ट्रा में अश्लील गीत बजाने को लेकर बाराती व साराती के बीच जमकर हुई मारपीट में बाराती पक्ष के आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों में सत्येन्द्र गिरि, सर्वजीत गिरि, आशुतोष गिरि, बीरेश गिरि, प्रशांत गिरि, अभिषेक गिरि व अन्य शामिल हैं। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी एकमा में किया गया।
इस संबंध में बारात स्वामी व दुल्हे के पिता यूपी के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के भरौली रजौली गाँव निवासी बीरेन्द्र गिरि ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अनूप नारायण
27/06/2018, बुधवार