सारण के लाल रूपहले पर्दे पर दिखा रहे हैं कमाल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 15 जून 2018

सारण के लाल रूपहले पर्दे पर दिखा रहे हैं कमाल

Gidhaur.com:(व्यक्तिगत):-अगले सप्ताह प्रदर्शित होने जा रही भोजपुरी फिल्म प्रेम प्यार में के निर्देशक पप्पू भारती सारण की माटी के लाल हैं।पप्पू भारती का जन्म 26 मई 1972 को कोलकाता में हुुआ।उनकी पढ़ाई-लिखाई कोलकाता  हाई स्कूल ATV kolkata ,ग्रेजुएशन कलकत्ता यूनिवर्सिटी से हुई।उनके पिता श्री कन्हैया भारती बिहार सारण दाउदपुर बंगरा मठिया निवासी  जो कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट में क्लर्क पद से 2004 में अवकाश प्राप्त हैं एवं माता फूलमति देवी गृहणी हैं। 1995 में नीलम पूरी बिहार सारण कोंहड़ा मठिया निवासी स्वर्गीय रामेन्द्र कुमार पूरी की प्रथम पुत्री के साथ विवाह किए । वे एक पुत्र एवम एक पुत्री  के पिता हैं । वे स्कूली शिक्षा के साथ साथ मंच  अभिनय भी करते रहे। 1992 से कई बंगला धारावाहिक एवं फिल्मो में सहायक निर्देशक और निर्देशक के रूप में उभरे । दूरदर्शन के कई ऑफर प्रोग्राम में भोजपुरी हमार संसार ,लखनऊ दूरदर्शन में चर्चित हुई। फिर मुम्बई में उनका संघर्ष जारी रहा।  वे कोलकाता वापस आ गए और कई नामचीन नाट्य संस्था से जुड़ा रहे, साथ ही स्थानीय न्यूज़ चैनल ताज़ा खबर में कार्यरत रहे।




 कुछ दिन बाद रामविलास पासवान के रैली के दौरान दिल्ली राम लीला मैदान में एक नाट्य मंचन किया। कलकत्ता  में एक नज़र हिंदी टीवी न्यूज़ बुलेटिन के चीफ एडिटर रहे, फिर एक पी 7 न्यूज़ के लिए कोलकाता बयूरो में वीडियो जर्नलिस्ट रहे। भाग दौड़ की जिंदगी मे कई शार्ट फ़िल्मों का निर्देशन किया  भोजपुरी फ़िल्म बी डी ओ साहेब में अभिनय और तकनीकी निर्देशक के रूप में फिर भोजपुरी फ़िल्म प्रेम प्यार में अभिनय और निर्देशन किया । इस क्षेत्र में उन्हें कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया गया । फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया।

अनूप नारायण
पटना
15.06.2018

Post Top Ad -