[gidhaur.com | News Desk] :- रमजान के इस पाक महीने में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जकीर खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सोमवार को पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने भाग लिया। इस दावत में पूर्व मंत्री दामोदर रावत के साथ अन्य जदयू कार्यकर्ता भी शामिल हुए। वहीं इफ्तार में आनेवालों का जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जकीर खान ने स्वागत करते हुए उन्हें दावत स्थान तक बैठाया।
मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने उपस्थित मुस्लिम भाइयों को रमजान के मौके पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान का महीना पाकीजगी और संयम का महीना है। इफ्तार के बहाने लोग अपने रिश्ते को मज़बूत बनाते हैं।
दावतोपरांत पूर्व मंत्री दामोदर ने सभी मुस्लिम भाइयों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अमन-चैन और सबकी बेहतरी के लिए दुआ मांगी। मौके पर पूर्व मंत्री के साथ समाजसेवी अभय कुमार सिंह, योगेन्द्र रावत, जयनंदन सिंह एवं सैंकडों मुसलमान भाइयों के अलावे दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने दावत का लुफ्त उठाया ।
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 11/06/2018, सोमवार
www.gidhaur.com
0 टिप्पणियाँ