
[gidhaur.com | धोरैया(बांका)] :- सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक मंडल अध्यक्ष गणेश गुंजन झा की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य राखाल प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्त्ता अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नये नाम को जोड़ने तथा वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी को सुधारने का काम करें। सभी भाजपा कार्यकर्त्ता से अपील कर कहा कि सभी शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं की टोली निकलकर केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनउपयोगी योजना सुकन्या योजना,उजाला योजना,स्वच्छता योजना,जन धन योजना व अन्य के बारे में घर घर जाकर लोगों को बताने की बात कही।मौके पर महामंत्री कैलाश प्रसाद सिंह ने सभी बूथों पर 50-50 नये सदस्य जोड़ने तथा पुरानेसदस्य को सक्रिय करने की बात कही।
मौके पर युवा भाजपा उपाध्यक्ष अमर कुमार गोस्वामी,भाजपा नेता अनिरुद्ध सिंह,संजीव कुमार सिंह चुन्ना,जलधर साह, उमाशंकर मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, चतुर्भुज साह, रामानंद सिंह, अनिल साह, अमर सिंह राठौर, श्रीकांत रजक, श्याम सुंदर साह सहित अन्य कार्यकता मौजूद थे।