[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- रविवार की देर संध्या चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा बूजुगॅ गांव में राजेश पासवान के घर पर अचानक गांव के ही रिश्ते में चाचा रामजी पासवान ने आधा दर्जन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों के साथ घर पर धाबा बोलकर गाली गलौज करते हुए राजेश पासवान को पकड़कर लोहे का रड व हसुली से प्रहार कर जख्मी कर दिया। गांव में काफी हल्ला व शोर शराबा सुन आसपास के लोग दौड़कर आये तो वे लोग गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़ित ने बताया कि मैं उसी दिन प्रदेश से घर आया था। घटना के बाद से वे लोग मोबाइल से भी लगातार जान मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना चंद्रदीप थाना एवं पुलिस अधीक्षक को भी दी गईं है। उन्होंने बताया कि किसी तरह हमारे परिजन अलीगंज पीएचसी में मेरा इलाज करवाया। मैं थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी न तो उन लोगों पर मामला दर्ज हुआ, और न ही न्याय मिल पा रहा है।
अपराधियों के द्वारा प्रतिदिन शाम होते ही मेरे घर के आस पास चहलकदमी तेज हो जाती है। वे लोग कभी भी मुझे तथा मेरे परिवार के साथ अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।पीड़ित ने बताया कि वे लोग काफी मनबढु व अपराधी किस्म के लोग है। जिससे पुरे परिवार में भय व दहशत बना हुआ है। पर पुलिस अभी तक इस मामले में शिथिल है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 12/06/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com