Gidhaur.com (मनोरंजन) : बीते 13 मई को इस फ़िल्म का मुहूर्त पटना स्थित फिल्मोग्राफी के आफिस में रखी गई। यह फ़िल्म चित्रा विज़न और एस आर फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।
इस मुहूर्त का शुभारंभ चित्रा विज़न के हेड प्रदीप कुमार ने नारियल फोड़ के किया।
इस फ़िल्म के डायरेक्टर संतोष राणा, प्रोड्यूसर विश्वजीत सिंह, को-प्रोड्यूसर विक्टर सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर चंदन अलबेला और मीडिया पार्टनर फिल्मोग्राफी है।
इस फ़िल्म कि बात करते हुए चंदन कहते हैं कि भोजपुरी में होते हुए भी ये फ़िल्म बाकी भोजपुरी फिल्मों से बिल्कुल अलग है।
ये गांव के एक भोले-भाले लड़के की कहानी है जिसमे ये दिखाया गया है कि फिल्में देख कर उसके मन में कैसे विचार आते हैं।
अनूप नारायण
पटना | 21/05/2018, सोमवार