किस पर बवाल, भोजपुरी एक्ट्रेस गार्गी पंडित ने लगाया चीटिंग का आरोप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 31 मई 2018

किस पर बवाल, भोजपुरी एक्ट्रेस गार्गी पंडित ने लगाया चीटिंग का आरोप

Gidhaur.com (मनोरंजन) : फिल्‍म 'आवारा बलम' में भोजपुरी की फिटनेस क्‍वीन गार्गी पंडित, अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ मिलकर गाने में काफी हॉट लुक में दिखी हैं. लेकिन अब गार्गी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ किस सीन फिल्‍माया जाना है, यह उन्‍हें नहीं बताया गया था. साथ ही स्‍कर्ट पहनकर लो एंगल से शूट करना जैसी हरकत कर फिल्‍ममेकर्स ने उनके साथ धोखा किया है. गिद्धौर डॉट कॉम के लिए गार्गी पंडित के इस एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में वह फिल्‍ममेकर्स की इस हरकत पर बुरी तरह भड़कती नजर आ रही हैं.

स्‍कर्ट पहना कर लो एंगल पर लगाया कैमरा
गार्गी ने कहा, 'मेरे साथ चीटिंग जैसी हुई है. जब मेरे पास गाना आया था, तब मुझे कुछ नहीं बताया गया और फिल्‍माते समय इसे काफी बोल्‍ड कर दिया गया. जब मैंने इसपर विरोध जताया तो उसे भी फिल्‍ममेकर्स ने पब्लिसिटी के लिए इस्‍तेमाल किया है. किसी फिल्‍म में जब आप विश्‍वास के साथ जाते हैं और वहां आपके साथ ऐसा होता है तो वो गलत है. इनके दिमाग में है कि अगर हीरोइन ने स्‍कर्ट पहना है तो लो एंगल से कैमरा लगा दो, ज्‍यादा टीआरपी मिलेगी. लेकिन अब ऐसा नहीं है, दर्शक साफ सुथरी फिल्‍में देखना चाहते हैं.'

...और कल्‍लू ने अचानक लिप किस कर दिया
गार्गी ने कहा, 'मैं इस फिल्‍म को प्रमोट नहीं कर रही हूं. जब गाना शूट होता है तो हमें यह दिखाया नहीं जाता है. हम इतनी फिल्‍में करते हैं तो इतना ध्‍यान नहीं देते हैं. मैं इन लोगों से बहुत नाराज हूं.' गार्गी ने शूटिंग के बारे में कहा, 'बोल्‍ड शूट अलग बात होती है और किसिंग सीन अलग बात होती है. मैंने इससे पहले जब भी किस किया है तो हमें बताया जाता है कि यह आपका सीन है और करना है तो हम तैयार रहते हैं. लेकिन इसमें जैसे ही शूटिंग शुरू हुई कैमरा चालू किया, कल्‍लू जी मुझे जगह-जगह किस कर रहे थे और फिर उन्‍होंने मुझे लिप्‍स पर किस किया. जैसे ही यह हुआ मैंने कट बोला. मुझे यह आश्‍वासन दिया गया था कि गाने में यह सीन इस्‍तेमाल नहीं करेंगे.'

अनूप नारायण
31/05/2018, गुरुवार

Post Top Ad -