अलीगंज : नहीं बुझ सकी महादलितों की प्यास, पेयजल की है दिक्कत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 May 2018

अलीगंज : नहीं बुझ सकी महादलितों की प्यास, पेयजल की है दिक्कत

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- जहां एक ओर सरकार महादलित लोगों की सुविधाओं के लिए कई योजनाएँ चला रखी है।लेकिन जिले के अलीगंज प्रखंड के कैयार पंचायत के जगधर महादलित टोला में वर्षो से चापाकल मरम्मत के अभाव खराब पड़ा है।वार्ड सदस्य कौशिलया देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया  कि प्रखंड से लेकर  जिला के पीएचईडी विभाग तक चापाकल ठीक कराने को लेकर लिखित आवेदन दिया। लेकिन आज तक किसी ने सुधि तक नही लिया है ।नतीजतन महादलित टोला में पेयजल को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण कारी देवी,बली माझी, मोहन माझी,बसंती देवी,कैलु माझी,गायञी देवी ने बताया कि वार्ड न 5 में महादलित टोला को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी अनदेखी किया जा रहा है।महादलित  महिला पुरूषो ने सोमवार को मरम्मत के अभाव में खराब पड़े चापाकल पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से खराब पड़े चापाकल को अविलंब ठीक कराने की मांग किया है।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 28/5/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad