
gidhaur.com(झाझा) :- रविवार को झाझा स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में पुराने इकाई को भंग करते हुए पुनः नए इकाई का गठन किया गया। मौके पर उपस्थित जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज, नई इकाई की घोषणा करते हुए नगर मंत्री राज साहिल नगर सह मंत्री हर्ष कुमार, नीरज कुमार, राजा कुमार, शेखर कुमार, अभिषेक पांडे, कार्यालय मंत्री मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार साह, सोशल मीडिया प्रभारी ऋषिकेश कुमार, नगर कार्यकारिणी प्रमुख अजय कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य सिकंदर कुमार, आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, नितीश कुमार, अंशु कुमार, सोनू मोर्य, मंटू कुमार, पिंटू कुमार, सनोज कुमार, अजीत उपाध्याय, प्रिंस बरनवाल, एवं गौरव कुमार को बनाया गया।

मौके पर मौजूद आंदोलन समिति के अध्यक्ष शैलेश ने संगठन के बारे में सभी कार्यकर्ता को बताते हुए संगठन की विशेषता बताएं। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज वर्णवाल ने मंच मंच संचालन किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, निहाल वर्मा, सुजीत कुमार समेत अभाविप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।