[gidhaur.com| न्यूज डेस्क] : गिद्धौर प्रखण्ड के गंगरा पंचायत के गाँधी आश्रम के निकट माँ विषहरी के प्रांगण मे सोमवार दोपहर 3:00 बजे से श्री-श्री 108 अखण्ड रामधुनी सीता राम महायज्ञ शुरू हुआ। 24 घंटे तक चलने वाली इस महायज्ञ में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लगभग दर्जन भर से अधिक समाज मंडली भाग ले रहे है । गंगा पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु नाम महायज्ञ कराने से चारों ओर भक्तिमय वातावरण हो जाता और सभी दु:ख भी राम नाम के कृपा से दूर हो जाते है। अवसर पर बबलू रावत, पप्पू रावत, मिन्टु रावत, हरिराम रावत, राजो रावत, वीरों राम भगवन रावत के अलावे दर्जनों ग्रामीण सक्रिय दिखे।
गिद्धौर | 15/5/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com