Breaking News

6/recent/ticker-posts

मिलेनियम स्टार क्विज प्रतियोगिता 22 अप्रैल को धोबघट में

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा रविवार, 22 अप्रैल को गिद्धौर के धोबघट स्थित +2 उच्च विद्यालय में मिलेनियम स्टार हाई स्कूल लेवल पेयर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में वर्ग 6 से दशम तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वो भी इसमें भाग ले सकते हैं.

उक्त जानकारी मिलेनियम स्टार हाई स्कूल लेवल पेयर क्विज प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह, सचिव नीतेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने संयुक्त रूप दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी पेयर (जोड़े) में इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे होगी. जो प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं वो प्रतियोगिता शुरू होने के आधा घंटा पहले तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

आयोजन समिति के अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही इनके अलावा पांच अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा.

कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षाविद एवं समाज के गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
उक्त प्रतियोगिता को गिद्धौर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मान प्राप्त शिक्षण संस्थान उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर प्रायोजित कर रहा है. विस्तृत जानकारी के लिए पूछताछ संख्या 8920861945 अथवा 8208036403 पर संपर्क कर सकते हैं.

विकास कुमार
गिद्धौर      |      21/04/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ