अलीगंज : शौचालय निर्माण हेतु लोगों को जागरूक कर रहा "स्वच्छाग्रह" - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

अलीगंज : शौचालय निर्माण हेतु लोगों को जागरूक कर रहा "स्वच्छाग्रह"

[gidhaur.com | अलीगंज (जमुई)] :- सत्याग्रह से स्वच्छता कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य से पांच महिला व तीन पुरुष की टीम जिले के अलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में गांव-गांव जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहें  हैं ।
इस संदर्भ में बीडीओ  मो. जफ़र इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक घुम-घुमकर लोगों को स्वच्छत के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगें।और रोको-टोको कार्यक्रम कर लोगों बीच खुले शौच न करें ।और शौचालय अपने अपने घरों में बनाने के लिए स्वच्छताग्राही लोगों के बीच बैठक कर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।गुरूवार को दीननगर पंचायत में स्वच्छताग्राही टीम में कमलनीरमल कार,जोति पटेल,कविता ,अन्नपूर्णा चंद्रकार,हेमलाल वर्मा, ने लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।मौके पर पंचायत के मूखिया मो आवैदुला,  प्रखंड परिचारी विनदेशवरी राम  उर्फ विनोद राम के अलावे टोला सेवक,जीविका दीदी  वार्ड सदस्य सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 06/04/2018, शुक्रवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -