[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- मंगलवार को प्रखंड के आढा पंचायत के पलसाबुजुर्ग गांव में चल रहे 5 दिवसीय ग्राम स्वराज स्वच्छता शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 लाभुकों को मुफ्त में चुल्हा सहित गैस कनेक्शन दिया गया। वितरण कार्यक्रम इंडेन गैस एजेंसी के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम के हाथों लाभुको को गैस कनेक्शन व चुल्हा का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार के हर योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाया जा रहा है। इसलिए पंचायत वार शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि हर सरकारी योजनाओं की जानकारी हो सके और जनता उसका लाभ उठा सकें। उन्होंने शिविर में सरकार के द्वारा संचालित हर योजनाओं के बारे में विस्तार मपूर्वक प्रकाश डाला।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह, आंगनबाड़ी पर्वेक्षिका संगीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मो. अनवर इकबाल, आवास सहायक सुरज कुमार,पीआर एस.निरंजन कुमार,पंचायत सचिव संजय कुमार सिंह ,वार्ड सदस्य उमेश यादव,राजकुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/4/2018,मंगलवार
www.gidhaur.com