पटना : मिस्टर एंड मिस पाटलिपुत्रा के पहले ऑडिशन में 30 युवा मॉडल्स ने लिया हिस्सा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

पटना : मिस्टर एंड मिस पाटलिपुत्रा के पहले ऑडिशन में 30 युवा मॉडल्स ने लिया हिस्सा

Gidhaur.com (मनोरंजन) : पटना में खूबसूरत मॉडल्स और एक्टर्स की कोई कमी नहीं है, कमी है तो एक अच्छे प्लेटफॉर्म की. मॉडल्स को अच्छा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है न्यू स्टार क्लब व इंडियन आइडल एकेडमी. जी हां, कुम्हरार स्थित श्री लक्ष्मी सेलिब्रेशन जोन में रविवार को 'मिस्टर एंड मिस पाटलिपुत्रा' के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया.

इस ऑडिशन में शहर के 30 युवा मॉडल्स ने हिस्सा लिया. आपको बता दें, 10 प्रतिभागियों के चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा. ऑडिशन के दौरान जज के रूप में फेमस मॉडल राजीव राजपूत, गौरव सिंह, स्नेहा सिंह, शाहीन परवीन व अमित सागर मौजूद थे.

आयोजक के अनुसार इस प्रतियोगिता का मेन फोकस है कि बिहारी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए तैयार किया जाए. हम चाहते हैं कि बिहारी टैलेंट मिस इंडिया में अपनी जगह बनाकर पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराए.

इस मौके पर एकेडमी की संचालिका व क्लब की डायरेक्टर विजया लक्ष्मी व सुप्रिया लक्ष्मी भी मौजूद थीं. इस प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 29 अप्रैल को आयोजित होगा

अनूप नारायण
पटना      |      24/04/2018, मंगलवार

Post Top Ad -