आमजनों के लिए 3 दिवसीय जन उपयोगी शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

आमजनों के लिए 3 दिवसीय जन उपयोगी शिविर आयोजित

gidhaur.com(News Desk) :- भारत सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत सात जन उपयोगी योजना में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना, हर घर बिजली योजना,उजाला योजना,जन-धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा योजना,सघन मिशन इंद्रधनुष योजना का तीन दिवसीय 20 से 22 अप्रैल तक उच्च विद्यालय बड़ाबंध के प्रांगण में आमजनों के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद श्री बिकास प्रसाद सिंह,बीडीओ खैरा संजीव कु. झा,अंचलाधिकारी खैरा निवास कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा श्रीमती जय कुमारी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उदय सिंह सहित अन्य उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
        उपस्थित लाभार्थियो को जानकारी देते हुए भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नारा "सबका साथ सबका विकास"आज सार्थक और प्रामाणित तौर पर जनता के बीच पहुँच रहा है।  उन्होंने कहा कि एक समय था जब गैस के कनेक्शन से लेकर गैस खरीदने तक महिला,पुरुष एवं बच्चे रात-रात भर जाग कर लाइन लगा रहना पड़ता था जिसे मोदी जी ने समाप्त कर धुआं रहित हिंदुस्तान बनाने का निर्णय कर जनता के बीच निःशुल्क में गैस कैंनेक्शन पहुँचा रहे हैं।

इनके अलावे उक्त शिविर में प्रखंड विपणन पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा, भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र पासवान, महामंत्री बालमुकुंद सिंह, भिमाइन मुखिया शम्भूशरण शर्मा, झुंडों से मकेश्वर सिंह,सरपंच कालेश्वर मांझी, खैरा गैस वितरक एजेंसी के प्रोपराइटर पृथ्वीराज चौहान, कनीय अभियंता अनिरुद्ध सिंह,नित्यानंद कुमार,दिलीप मांझी,सजग नागरिक,गौतम कु झा,राजू सिंह,भोला सिंह,योगेंद्र सिंह,बृजनंदन सिंहस सहित पंचायत सेवक एवं राजस्व कर्मचारी समेत सैंकड़ो की संख्या में लाभुकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

(अभिषेक कुमार झा)
20/04/2018(शुक्रवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -