gidhaur.com(अलीगंज) :- प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के गहलौर गांव में शुक्रवार को श्री श्री108 हनुमान स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 251 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने अपने माथे पर कलश लेकर पुरे गांव का भ्रमण करते हुए धनकुरबा, विरजूनगर ,बालाडीह,महमदपुर होते हुए कैलाश डैम में जलभरकर पुनः मंदिर परिसर आकर पूजा अर्चना की शुरुआत विद्वान पंडित के द्वारा किया गया।
पूजा समिति अधय्क्ष लालो भगत उपाध्यक्ष मसुदन महतो एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश यादव ने बताया कि वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापित को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। शनिवार को हनुमान पूजा एवं रात्री में कथा प्रवचन, रविवार को अखंड रामधुनि तथा हवन पूजा शाम 3 बजे से गांव में जूलूस शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या ढोल नगाड़े व बाजे की धुन पर भक्त थिरकते रहे।
जय श्री राम की जयघोष से पुरा इलाका गुंजमायन हो उठा। बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित को लेकर गांव में भक्तिमय महौल बना हुआ है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 20/04/2018, शुक्रवार
www.gidhaur.com