चकाई : पूर्व विधायक ने इलाज हेतु लाया रेफरल अस्पताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 27 मार्च 2018

चकाई : पूर्व विधायक ने इलाज हेतु लाया रेफरल अस्पताल

[gidhaur.com|चकाई] :- चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना मोड़ निकट एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को गाड़ी से निकाल कर पुर्व विधायक सुमित कुमार सिंह एवं उनके अंगरक्षकों द्वारा इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया।वहीं पूर्व विधायक ने अपने समक्ष घायलों की इलाज कराते हुए बाहर से मंगाई गई दवा का भी भुगतान किया .इसके अलावा घायल के लाने वाले वाहन का किराया भी भुगतान किया .वहीं चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को देवघर रेफर कर दिया गया है .घायल चालक ने बताया कि वह सोनो से कुछ मुस्लिम श्रद्धालुओं को अजमेर शरीफ उष के मेले में जियारत के लिए लेकर गया था तथा श्रद्धालुओं को सोनो उतार कर वापस अपने घर आसनसोल लौट रहा था.इसी बीच बस अनियंत्रित होकर पलटी मार दी .दुर्घटना ग्रस्त बस का नंबर 37 डी 1234 है तथा बस के मालिक का नाम मुख्तार आलम थाना साऊथ आसनसोल जिला वर्धमान बताया जाता है. मौके पर राजीव रंजन पांडेय,महेंद्र सिंह, अमित तिवारी,प्रह्लाद रावत,बापी कुमार, अभय पासवान आदि ने भी घायलों के इलाज हेतु मदद किया।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 27/3/2018,मंगलवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -