जमुई : मूर्ति विसर्जन में मची भगदड़, दर्जनों लोग हुए घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 27 मार्च 2018

जमुई : मूर्ति विसर्जन में मची भगदड़, दर्जनों लोग हुए घायल


[gidhaur.com | रवि मिश्रा] :- मंगलवार की देर शाम बोधवन तालाब स्थित चैती दुर्गा के विसर्जन में ज़बरदस्त भगदड़ मची,जिसमें कई पुलिस वालों के साथ साथ दर्जनों श्रद्धालु भी घायल हो गए।
घटना के चश्मदीद के अनुसार मूर्ति को महाराजगंज और महिसौड़ी की ओर ले जाने की मांग पर हो हल्ला होने लगा और मूर्ति को पुरानी बाजार की तरफ से महाराज गंज की तरफ ले जाना तय हुआ,भीड़ इतनी थी की पुलिस वाले को सम्भालना मुश्किल हो रही थी.

अनियंत्रित भीड़ को सम्भालने के क्रम में पुलिस ने अचानक लाठियां भांजना शुरू कर दिया इसी क्रम में भीड़ इधर उधर भागना शुरु कर दिया और भगदड़ मच गयी,अनियंत्रित भीड़ और भगदड़ की वजह से दर्जनों पुलिस वाले और भक्तों को चोट आई।
कई पुलिस वालों को भी सर में चोट आई और साथ ही अन्य लोगों भी जख़्मी हो गए।
गुस्साई पुलिस ने रात तक आने जाने वाले लोगों पर अपना गुस्सा और रौब दिखाते नज़र आये और कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Edited by- Abhishek Kumar Jha
जमुई | 27/3/2018,मंगलवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -