Gidhaur.com (चकाई) : उपचुनाव में मिली सफलता से उत्साहित राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय के नेतृत्व में पटाका छोड़ तथा मिठाई बांटकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का खुशी मनाया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय ने कहा की उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उपचुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि राज्य को अब नीतीश नही तेजस्वी का नेतृत्व चाहिए।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम, शिवनारायण यादव, शालीग्राम राय, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, विन्देश्वरी यादव, नुन्धन शर्मा, विनोद यादव, जनार्दन यादव, मो. सिकंदर, मो. ताहीर, कुंती देवी, चंपा देवी, त्रिवेणी यादव, बैजनाथ दास, नागेश्वर यादव, बमशंकर दास आदि मौजूद थे।
सुधीर कुमार यादव
चकाई | 14/03/2018, बुधवार