Gidhaur.com (पटना) : बिहार की राजधानी पटना के खेतान मार्केट में बुधवार को एक्सक्लूसिव रेमंड वर्क के नए शोरूम का शुभारंभ विधान पार्षद रणवीर नंदन व बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर शोरूम के निदेशक संजय कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू जी उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने के बाद विकास की गति में तेजी आई है.
उसी का परिणाम है कि देश के ख्याति प्राप्त कपड़ों के ब्रांडेड शोरूम राजधानी पटना में खुल रहे हैं.
विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि पटना बदल रहा है और यह बदलाव विकास पुरुष नीतीश कुमार के अथक प्रयास का परिणाम है.
इस अवसर पर संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, चंदन राज, संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनुराग उपस्थित थे.
अनूप नारायण
पटना | 14/03/2018, बुधवार