पत्रकारिता जगत में बिहार के यूथ आइकॉन हैं चंदन राज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 मार्च 2018

पत्रकारिता जगत में बिहार के यूथ आइकॉन हैं चंदन राज

Gidhaur.com (विशेष) : आज का युवा विभिन्न फिल्ड में अपने रचनात्मकता कार्यों और आत्मनिर्भरता के लिये जाना जाता है. आज का युवा नौकरी करने से ज्यादा नौकरी देने में विश्वास कर रहा है. युवा उद्यमी आज देश के हर जगह देख जा रहे है, और वह युवाओं के प्रेरणास्रोत बनते जा रहे है.

आज हम बात कर रहे हैं, बिहार के लाल चंदन राज की, जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. गत 10 वर्षों से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव, कई नामचीन चैनलों के एंकर, प्रोड्यूसर और प्रोग्रामिंग हेड रहे. फिर इन्होंने खुद अपनी शुरूआत की 2006 ईवेंटजिक मीडिया नाम से ईवेंट और पीआर कंपनी की शुरूआत की.
आज इनकी कंपनी देश के कई बिल्डर, राजनेता, फिल्मकार, शिक्षाविद् साहित्यकार, कॉरपरेट कंपनियों का पीआर और ईवेंट का काम देख रही. इसके साथ ही सरकारी फिल्ड ईवेंट और मीडिया बेहतर काम कर रही है. इसके साथ ही चंदन राज हिन्दी राष्ट्रिय मासिक पत्रिका प्रगतिमान के संपादक भी हैं, जिसका प्रकाशन गत 3 वर्षों से कर रहे है. अभी बिहार दूरदर्शन के प्रसिद्ध एंकरिंग कर रहे है. बहुआयामी प्रतिभा के धनी चंदन राज का जन्म पटना में हुआ, पिता बिहार पुलिस में वरीय पुलिस अधिकारी है, इन्होंने अपनी शिक्षा पटना से पूरी की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद मीडिया फिल्ड कम ही दिनों अपने व्यवहार और कार्यक्षमता के लिये प्रसिद्ध होते चले गये, आज बिहार के युवा इनको अपना प्रेरणास्रोत मानते है. सरल सौम्य विचार के धनी चंदन राज हर समय युवाओं और समाज के लिये कार्यरत रहते है. इसी सोच के साथ इन्होंने अपनी मित्र मोनिका श्रीवास्तव के साथ मिलकर अर्पण फांउडेशन की शुरूआत की जो महिलाओं और बच्चों के लिये कार्य कर रही है.

चंदन राज बताते है की मेरी सोच है हर युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बनें, उनमें कौशल विकास हो, वह जॉब नहीं मांगता दिखे. वह इतनी मेहनत करें की वह कईयों को जॉब दे. देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है. जरूरत है सभी के सही मार्गदर्शन एवं कौशल भरने की. फिर युवा सशक्त हो, फिर देश सशक्त होगा.

वही चंदन राज ज्योतिष और संगीत को अपना हॉबी मानते है. इनके प्रेरणास्रोत इनके दादा जी थे, जो बिहार के एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी रहें. आज प्रगतिमान लाइव के माध्यम से भी युवाओं को सशक्त बनाने कार्य कर रहे है. समाजिक कार्य के 2006 से अब कई सम्मान मिल चुका है. वही पत्रकारिता के लिये बेस्ट प्रोग्रामिंग हेड 2013, बेस्ट एंकर बिहार 2014, बिहार पुलिस एसोशिएशन के तरफ सहयोग सम्मान, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से 2016 और 2017 में  ईवेंट और मीडिया प्रबंधन के लिये सम्मान सहित संकड़ो सम्मान सहित गत 7 वर्षों से युवाओं के बीच प्रेरणादायक बातों को पहुंचाने का नेक कार्य कर रहे है. सभी वर्गो में ये अपनी सकारात्मक कार्यशैली और ओजस्वी व्यवहार के लिये प्रसिद्ध हैं.

अनूप नारायण
पटना      |      12/03/2018, सोमवार

Post Top Ad -