Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : 25 वर्षीय इंदिरा आवास सहायक ने किया दहेज मुक्त विवाह

[gidhaur.com | अलीगंज] :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा चलाये गये दहेज मुक्त अभियान को अब धीरे -धीरे गति मिल रहा है।जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में इंदिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय युवक सुरज कुमार ने सोमवार को लखीसराय जिले के अशोक धाम में दहेज मुक्त विवाह कर युवाओं में एक प्रेरणा देने का काम किया है।जमुई जिले के हरला गांव निवासी राजु दास के पुत्र सुरज कुमार एवं लखीसराय जिले के नावाडीह निवासी गोवर्धन दास की पुत्री नेहा कुमारी के साथ मंदिर परिसर में बाबा इन्द्रदमनेश्वर नाथ को साक्षी मानकर सात फेरे लिया।नव दंपति ने बताया कि सुबे की सरकार के द्वारा चलाये गये अभियान न दहेज लेंगे न देंगे एक अच्छी पहल है  । इस अभियान में सभी लोगों को  बढ चढ़ कर  सहयोग करनी चाहिए।दहेज प्रथा समाज की कोढ है।इसे खत्म करने की जरूरत है।हलाकि इस दहेज मुक्त विवाह के दौरान दोनों पक्षों के परिजन मौजूद थे।मौके पर वार्ड सदस्य उमेश दास,समाजसेवी रविशंकर सिंह, लोजपा नेता राजकुमार पासवान, चंद्रशेखर आजाद,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज   |  13/3/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ