गिद्धौर : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धोबघट में भव्य जागरण का होगा आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

गिद्धौर : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धोबघट में भव्य जागरण का होगा आयोजन


[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- आगामी 14 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड अंतर्गत धोबघट काली स्थान के प्रांगन में  भव्य जागरण का आयोजन हारमोनियम मैलोडी जागरण ग्रुप देवघर के स्टार कलाकार द्वारा रात्रि 8 बजे कराया जाएगा। जिसमें लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह उद्धघाटनकर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाशिवरात्रि समिति धोबघट के सदस्यों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए प्रखंड वासियों से अपील की है।
बताते चलें कि इस भव्य जागरण कार्यक्रम को लेकर समितियों के सदस्य समेत ग्रामीणों के सहयोग से तैयारी की जा रही है। अगले चौबीस घंटे में उक्त वर्णित स्थल भर भक्ति की रसधारा बहेगी जिसका लुफ्त उठाने दूर दराज से दर्शक जूटने की सूचना है।
  (न्यूज डेस्क) | 12/02/2018(सोमवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -