गिद्धौर पुलिस ने किया वृक्षारोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

गिद्धौर पुलिस ने किया वृक्षारोपण

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] तेजी से बिगड़ती धरती की हरियाली और  पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये हरे वृक्षों को लगाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके।
पर्यायवरण हित के उक्त कथन सोमवार को गिद्धौर थाना परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए गिद्धौर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कही।
  वहीं इस पर्यावरण हित कार्यक्रम में उपस्थित अपनी सहभागिता निभाते हुए गिद्धौर बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि सुख सुविधाओं के साधन जुटाने के लिये मनुष्य ने प्राकृतिक संसाधनों का जितना निर्ममता पूर्वक दोहन किया है आज उसके उतने ही विनाशकारी परिणाम सामने आने लगे हैं।
वहीं इस पर्यावरण हित कार्य के लिये बीडीओ विकास कुमार ने गिद्धौर पुलिस के समस्त टीम को धन्यवाद का पात्र बताया।
वृक्षारोपन के इस अवसर पर मौजूद गिद्धौर थाने में कार्यरत एस.आई. मनोज कुमार झा,पप्पू कुमार आर.के.रॉय, गंगा पासवान,संजीव कुमार,चंद्रदेव पासवान सहित दर्जनों पुलिस के जवान ने लगाए गए पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया।
(News Desk) 
26/02/2018, Monday 

Post Top Ad -