चकाई : शिवरात्रि की तैयारी पूरी,धूमधाम से निकाली जायेगी बारात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

चकाई : शिवरात्रि की तैयारी पूरी,धूमधाम से निकाली जायेगी बारात

gidhaur.com(चकाई):- प्रखंड के बहुचर्चित बासुकीटांड चौक में इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर आकर्षक ढ़ंग से बारात निकाली जाएगी।इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।मंदिर की साफ -सफाई समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद साह के नेतृत्व में मंगलवार को कि गई।बारात में देवी-देवताओं के साथ भूत प्रेत आकर्षण का केन्द्र रहेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सुरेश साह, बिरेंद्र साह, दिलीप साह, विजय साह, किशोर कुमार, रवि पासवान, सूरज कुमार, विशवमोहन राय,कुंवर साह, बिनोद साह, उमेश साह बिरेन्द्र वर्मा, गौतम राय समेत अन्य लोग जुटे हुए है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण बारात में शामिल होंगे।बारात शोभा यात्रा में समस्त देवताओं एवं देवीयों तथा भूत पिशाच में भाग लेने वाले कलाकारों की सूची बना ली गई है।बारात में ढोल, नगाड़े बैंड बाजा समेत रोशनियों से शिव बारात सजकर माता पारवती के द्धार तक जाने की  तैयारी अंतिम चरण में है।बारात बासुकीटांड काली मंदिर के प्रांगण से चलकर सगदनीडीह ,जोगीडीह से गुजरते हुए असाम रोड होते हुए बासुकीटांड शिव मंदिर में पहुंचेगी, और रात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह समपन्न पंडित बालमुकुंद द्वारा किया जायेगा।
(सुधीर कुमार)
चकाई | 13/02/2018(मंगलवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -