चकाई : उत्पातियों नें क्षतिग्रस्त किया जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

चकाई : उत्पातियों नें क्षतिग्रस्त किया जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा

gidhaur.com(चकाई) :- बाजार स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा को उत्पातियों ने बीती रात्रि को क्षतिग्रस्त कर दिया।यह खबर चकाई बाजार में आग की तरह फैल गयी तथा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गयी।घटना की सूचना पाकर प्रतिमा संरक्षक सह  जेपी सेनानी अंगराज राय मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी चकाई पुलिस को दी।
सूचना पाकर अवर निरीक्षक राजेन्द्र पासवान घटनास्थल पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मुआयना किया।जेपी सेनानी अंगराज राय, चंद्रकिशोर पांडेय, प्रो0 प्रदीप कुमार,संतु यादव, केदार चौधरी, सुरेशचंद्र गिरी आदि लोगो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए  प्रशासन से घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।साथ ही कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण के द्वारा राष्ट्रहित में दी गयीं कुर्बानियों की नजर अंदाज कर जिस किसी आपराधिक विचार के द्वारा यह कुकृत्य किया गया है वह राष्ट प्रेम से इतर राष्टद्रोह का काम किया है।

बताते चलें कि, आगामी 16 फरवरी को एक बैठक डाकबंगला परिसर में आयोजित की गयी है,
जिसमे घटना के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी ।
(सुधीर कुमार)
चकाई | 13/02/2018(मंगलवार)

Post Top Ad -