अलीगंज : नियोजित शिक्षकों की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

अलीगंज : नियोजित शिक्षकों की बैठक आयोजित

gidhaur.com(अलीगंज) :- शनिवार को जमुई बाजार में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षको को होली पर्व के पूर्व पांच-पांच महीनों के वेतन भुगतान करने का विभाग के द्वारा आदेश दिया गया है।उन्होंने ने कहा कि वेतन भुगतान संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रंजीत पासवान से संघ की वार्ता हुई है।उन्होंने कहा कि रविवार को भी शिक्षा भवन कार्यालय खुले रहेंगे तथा शिक्षको के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य का निष्पादन किया जाएगा।बैठक में शिक्षकों ने संघ के आह्वान एक जुट रहने का निर्णय लिया गया।जिला सचिव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में राज्य सरकार के द्वारा एस एल पी दायर करने के खिलाफ एकजुटता के साथ नियोजित शिक्षकों संगठित रहने की अपील किया।ताकि अपने हक व अधिकार की जंग को मजबूती से जीता जा सके।बैठक में नियोजित शिक्षको के कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।मौके पर मनोज यादव,नवल किशोर यादव,प्रभाष यादव,चंद्रमोहन यादव,राजकुमार यादव,भोला नाथ प्रसाद,संजय कुमार,विश्वनाथ ठाकुर,रंजीत यादव,भुवनेश्वर प्रसाद सहित दर्जनो शिक्षक मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/2/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -