सोनो : स्वच्छता अभियान तोड़ रहा दम, स्कूल के पास जमा है कचड़ा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

सोनो : स्वच्छता अभियान तोड़ रहा दम, स्कूल के पास जमा है कचड़ा

gidhaur.com(सोनो) : एक तरफ जहां केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है , वहीं दूसरी तरफ चकाई-झाझा मुख्य मार्ग एन एच 333 पर  सड़क के किनारे क्ई चोक चौराहों पर गंदगी की अंबार पड़ी हुई है। सोनो चौक स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के समिप लगा कचड़े की अंबार से उस समय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जब उक्त सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन गुजरते हैं , तेज गति से आने ओर जाने वाली वाहनों के कारण सड़क पर लगी कचड़े से काफी धुल निकलती है , जो पैदल चल रहे यात्रियों के नाक में सीधा प्रवेश कर जाता है। इसके साथ ही पिछले 02 दिनों पूर्व से चल रही पछुआ हवा के कारण इस जमा कचड़े से दिन भर उड़ती धूल में सड़क के किनारे बसे लोगों को इस प्रदुषण का कठोर सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा खैरा जाने वाली मार्ग के सोनो मुख्य चौराहे पर भी कचड़े की ढेर पड़ी हुई है जिसे देखने वाला कोई नहीं , जबकि उक्त मार्ग पर प्रति दिन कई बड़े बड़े नेताओं तथा प्रखंड पदाधिकारियों का आवागमन होता है।
प्रति दिन उड़ रही धुल के कारण लोगों को जल्द ही भयानक बिमारी का सामना करना पड़ सकता है , क्योंकि प्रति दिन उड़ती धूल नाक में प्रवेश करते ही सांसों के द्वारा अन्दर फेफड़ों में चली जाती है।
स्थानीय लोगों ने इन दोनों स्थानों पर जमा कचड़े की ढेर को अविलंब साफ कराने की मांग जिला प्रशासन से की है , ताकि स्थानीय लोगों के अलावा यात्रियों को होने वाली बिमारी से रक्षा किया जा सके।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अपने विद्यालय में जमा कचड़े की सफाई कराकर स्कूल के समिप मुख्य सड़क के किनारे फेंकवा दिया जाता है जिस कारण धीरे-धीरे कचड़े की ढेर जमा हो गई है।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 08/02/2018(गुरूवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -