Gidhaur.com (चकाई) : यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि आती है। साथ ही देवत्व शक्तियों का वास होता है। उक्त बातें स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने बुधवार को चकाई बाजार स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में चल रहे 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञमंडप की परिक्रमा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में यज्ञ का आयोजन होता है वहां देवत्व शक्तियों का वास होता है। विधायक ने इस दौरान यज्ञमंडप की परिक्रमा भी की तथा वहां मौजूद अयोध्या गोला घाट के मठाधीष वैदही वल्लभ शरण जी महाराज से मुलाकात की। साथ ही सभी साधु-संतो के पैर छुकर आशीर्वाद लिया तथा चकाई में सुख शांति की कामना की। वहीं उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों के साथ यज्ञमंडप की परिक्रमा की तथा घूम-घूमकर देवी-देवताओं की प्रतिमा का दर्शन किया।
मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, पूर्व पार्षद जानकी यादव, यज्ञ समिति के कन्हैयालाल गुप्ता, शंभू केशरी, राजद नेता शिवनारायण यादव, श्यामशुन्दर राय, लक्ष्मण पंडित, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय, दिनेश पासवान, बिन्देश्वरी यादव, दिनेश पासवान, बजरंगी केशरी, सुधीर दास, बैजनाथ दास आदि मौजूद थे।
सुधीर कुमार यादव
चकाई | 07/02/2018, बुधवार





