सोनो : विद्यालय जा रहे छात्र को पिकअप डाक पार्षल वैन ने मारी टक्कर, बच गई जान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

सोनो : विद्यालय जा रहे छात्र को पिकअप डाक पार्षल वैन ने मारी टक्कर, बच गई जान

Gidhaur.com (सोनो) : शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सोनो-खैरा मार्ग के देहरीडिह गांव के समीप विद्यालय जा रहा एक छात्र वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। खैरा प्रखंड के डहुआ गांव निवासी स्व. रामबालक सिंह का पुत्र गुलशन कुमार (15 वर्ष) प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह साईकिल से सोनो के एक विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। तभी अचानक सोनो थाना से महज कुछ ही दूरी पर देहरीडिह गांव के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप डाक पार्षल वैन (गाड़ी संख्या बीआर जीरो जीडी 1240) ने बालक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिस कारण दुर्घटना में उक्त छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा उसकी साईकिल बुरी तरह से चकनाचुर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। इधर दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप डाक पार्षल वैन को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और सोनो पुलिस के हवाले कर दिया।

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो     |      17/02/2018, शनिवार

Post Top Ad -