छपरा-थावे-कप्तानगंज रेलखंड के विद्युतीकरण हेतु राशि आवंटित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

छपरा-थावे-कप्तानगंज रेलखंड के विद्युतीकरण हेतु राशि आवंटित

Gidhaur.com (छपरा) : छपरा जंक्शन सहित पूर्वोत्तर रेलवे के लंबित पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए राशि आवंटित की गई है। वहीं महाराजगंज से लेकर रतनसराय तक नई रेलवे लाइन निर्माण हेतु सर्वेक्षण कराने हेतु राशि आवंटित की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे-कप्तानगंज का आमान परिवर्तन के बाद इसका विद्युतीकरण करने के लिए भी राशि आवंटित की गई है। साथ ही छपरा जंक्शन पर दूसरा प्रवेश द्वार तथा गौतम स्थान स्टेशन पर दूसरे तरफ भी स्टेशन भवन का निर्माण कराने के लिए राशि आवंटित की गई है।

रेलवे का स्वतंत्र बजट को समाप्त कर केंद्र सरकार द्वारा दूसरी बार आम बजट के साथ रेलवे बजट भी पेश किया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बजट में उत्तर प्रदेश और बिहार के रेल परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के रेल परियोजनाओं के लिए 7685 करोड़ तथा बिहार के रेल परियोजनाओं के लिए 4407 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे-कप्तानगंज रेलखंड को विद्युतीकरण करने के लिए राशि आवंटित की गई है।

अनूप नारायण
छपरा       |      17/02/2018, शनिवार

Post Top Ad -