अलीगंज : सड़क पर बह रहे नाले की गंदगी से मिली निजात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

अलीगंज : सड़क पर बह रहे नाले की गंदगी से मिली निजात

gidhaur.com(अलीगंज) :- पुरे देश में स्वच्छता अभियान की होड़ मची है।राजनीतिक गलियारे में भी बड़े -बड़े नेताओं ने सड़क पर झाडू लगाकर इस मुहीम को आगे बढ़ाया लेकिन सिर्फ़ हवा हवाई होकर रह गयी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में  बजबजाती नालियो की गंदगी सड़क पर बह रही है।रविवार को जिले के अलीगंज प्रखंड  के बहछा गांव में युवकों ने संगठित होकर गांव के मुख्य गली में बह रहे नाला की सफाई अभियान चलाया।समाजसेवी सह कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने बताया कि  केन्द्र सरकार भले ही स्वच्छ भारत स्वच्छ देश की कल्पना कर रखी है ,लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गलियों में बजबजाती नालियो के गंदा पानी खुलेआम सड़क पर बह रही है।सबसे पहले गांव के गलियों में सफाई अभियान चलाना चाहिए।    गांव के नाली अधिकांश जगहों पर साफ सफाई नही होने से ग्रामीणों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।गांव में नाली तो बना दिया गया  है।लेकिन उसकी समुचित साफ सफाई व देख रेख नहीं होने से जल जमाव की समस्या बन जाती है।जिससे ग्रामीण गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र सिंह ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा भी गांव के नालियो की साफ सफाई नही कराये जाने से नाला जाम हो जाता है।जिससे गंदगी व नाला की सडांध से आस पास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वार्ड सदस्य अमित कुमार ने बताया कि गांव  के सड़क पर बह रहे गंदगी से आजिज होकर ग्रामीण युवकों के श्रमदान से नाला की सफाई कराया गया।वार्ड सदस्य नगीना पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मुखिया से लेकर बीडीओ तक नाला की सफाई कराने की गुहार लगायी गयी। लेकिन कोई पहल नही होने पर गांव के ग्रामीण व युवाओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।श्रम दान करने वालों में पूर्व वार्ड सदस्य दिनेश सिंह,विशाल कुमार,कुंदन सिंह,चंदन कुमार,रितिक कुमार,कमलेश कुमार,विक्रमादितय ,इंद्रदेव यादव,नवीन पासवान,सिकंदर कुमार,शिशुपाल कुमार,जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 18/2/2018, रविवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -