छपरा : 9 दिवसीय हरेकृष्ण जप महायज्ञ का हुआ समापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

छपरा : 9 दिवसीय हरेकृष्ण जप महायज्ञ का हुआ समापन

Gidhaur.com (छपरा) : जिले के मशरक क्षेत्र के अरना पंचायत के छपिया गांव दुजोड़वा मंदिर  में 9 दिवसीय हरेराम हरेकृष्ण जप महायज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इससे पहले यज्ञ के आरम्भ में सैकड़ो महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया था। यज्ञ स्थल एवं गांव में घूमते हुए कलश यात्रा बरवाघाट के पावन घोघारी नदी के तट पहुँचा जहाँ से जल भरा गया। मंदिर एवं यज्ञ मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जहाँ लगातार हरेराम हरेकृष्ण का जाप भक्त लयबद्ध कर रहे थे। जिससे पूरे इलाके में भक्ति का माहौल है।

यज्ञ समिति के झूलन सिंह, रामेश्वर राय, ललन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इशचंद राव, नागेन्द्र सिंह, पत्रकार अनूप नारायण, डॉ. ललन पाठक, पमपभ बाबा सहित दर्जनों ग्रामीण एवं युवा यज्ञ की सफलता में लगे हुए थे। मंगलवार को विश्व शांति की कामना के साथ यज्ञ संपन्न हुआ।

अनूप नारायण
27/02/2018, मंगलवार

Post Top Ad -