छपरा : जेपी के गांव सिताबदियारा में सुरक्षा बांध के लिए सरकार ने बजट में जारी किये 85 करोड़ रुपये - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

छपरा : जेपी के गांव सिताबदियारा में सुरक्षा बांध के लिए सरकार ने बजट में जारी किये 85 करोड़ रुपये

Gidhaur.com (छपरा) : लंबे समय से घाघरा कटान से तबाह जेपी के गांव सिताबदियारा के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने इस गांव की पीड़ा को देखते हुए कुल 85 करोड़ रुपये अपने बजट में जारी किया है। यह बजट सिताबदियारा में बनने वाले सिताबदियारा सुरक्षा बांध के लिए है।

बजट में सिताबदियारा के लिए इस बात की घोषणा होते ही सभी के चेहरे खिल उठे। गांव के लोगों ने सरकार की तारीफ के साथ-साथ यहां सांसद राजीव प्रताप रूडी की भी दिल से सराहना की। वजह कि सिताबदियारा में घाघरा कटान के स्थाई निदान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ही शुरू किया था।

इस बात की घोषणा उन्होंने तब भी की थी, जब अक्टूबर माह में इस गांव को बचाने के लिए, सिताबदियारा के लोग अठगांवा ढा़ले पर आंदोलन कर रहे थे। अब बिहार सरकार ने इसे अपने बजट में घोषणा कर सभी का दिल जीतने का काम किया है।

अनूप नारायण
28/02/2018, बुधवार

Post Top Ad -