1984 बैच के IPS के. एस. द्विवेदी होंगे बिहार के नए DGP - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

1984 बैच के IPS के. एस. द्विवेदी होंगे बिहार के नए DGP

Gidhaur.com (पटना) : 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी के. एस. द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे. वे मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर से पदभार ग्रहण करेंगे, जो कि 28 फ़रवरी को रिटायर होने जा रहे हैं. मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने नए डीजीपी की नियुक्ति में बिहार पुलिस मैन्युअल के हिसाब से वरीयता को प्रायोरिटी दी है. द्विवेदी अभी बिहार में DG, ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं.
नए डीजीपी के रूप में के. एस. द्विवेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक होगा. मतलब वे 10 महीनों तक बिहार के डीजीपी बने रहेंगे. सर्विस रिकॉर्ड में केएस द्विवेदी का जन्म तारीख 1 फ़रवरी 1959 अंकित है. भागलपुर के एसएसपी के तौर पर द्विवेदी का कार्यकाल बहुत चर्चे में रहा था.

के. एस. द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया के रहने वाले हैं. उनके पिता जाने माने वैद्य के साथ-साथ कांग्रेस के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट थे. द्विवेदी बनारस में विराजने वाले महादेव के बड़े भक्त हैं. इसके अलावा गौ सेवा उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल है. साथ ही वो ईश्वर में बेहद आस्थावान हैं.

अनूप नारायण
पटना     |     28/02/2018, बुधवार

Post Top Ad -