सोनो : 20 फीट नीचे गिरा ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

सोनो : 20 फीट नीचे गिरा ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त

gidhaur.com(सोनो): सोमवार की अहले सुबह सोनो झाझा मुख्य मार्ग के पैलवाजन गांव के समीप स्थित पुल पर लोहे की राॅड से भरी एक 14 चक्का ट्रेलर वाहन (NL 01 K  0232) पुल से तकरीबन 20 फीट नीचे गिर जाने से जहां ट्रक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं ट्रक चालक गोपाल गंज निवासी भीम यादव एवं उप चालक अजीत कुमार यादव गंभीर रूप जख्मी हो जाने की सूचना है।
मिली जानकारी अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में इलाज कराया गया है । चालक भीम यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से राड लेकर बिहार के जमुई जा रहा था तभी अचानक उक्त पुल पर बने बड़े बड़े गड्ढों के कारण अपना संतुलन खो दिया और नदी में जा गिरा। वाहन मालिक बिहार के बलिया निवासी सह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाले बेदान तिवारी बताया गया है।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 05/02/2018(सोमवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -