सोनो : वर्षों पुराने भूमि विवाद का निपटारा शांतिपूर्वक संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 8 जनवरी 2018

सोनो : वर्षों पुराने भूमि विवाद का निपटारा शांतिपूर्वक संपन्न

Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव निवासी नंदलाल दास के पुत्र पप्पू दास एवं मटिहाना गांव निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र जनार्दन मंडल के बीच वर्षों से चले आ रहे एक भूमि विवाद का निपटारा रविवार को सामाजिक स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से पंचों द्वारा संपन्न कराया गया।
तकरीबन 5 लाख रुपए मूल्य की उक्त भुमि महज 5 डिसमिल है। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच वर्षों से जबरदस्त विवाद चल रहा था एवं दोनों पक्षों के द्वारा आपस में कई बार मारपीट की नौबत भी आई थी। लेकिन पंचों के सुझ-बुझ से एक घंटे के भीतर ही बिना किसी उलझन के शांतिपुर्वक हल निकाल कर दोनो के बीच चल रहे विवाद को खत्म कर दिया गया। पंचो द्वारा किये गए फैसले को दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार किया और दोनों व्यक्ति ने हाथ मिलाकर भविष्य में कभी भी आपस में झगड़ा-झंझट नहीं करने का वचन पंचों को दिया।
इस मौके पर अधिवक्ता सज्जन कुमार सिंह, प्रेस रिपोर्टर चन्द्रदेव बरनवाल, समाज सेवी केदार प्रसाद यादव, डॉ. श्याम सुंदर मंडल, शंभू दास, जयकुमार दास, पप्पू यादव, शिवन दास, जयकुमार दास, ननदू दास, तुलसी यादव तथा सुखदेव दास आदि लोग शामिल थे।
चन्द्रदेव बरनवाल
बटिया/सोनो      |      08/01/2018, सोमवार

Post Top Ad -