Gidhaur.com (सोनो) : शनिवार को स्वर्ण अधिकार समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह के आवास पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अजय सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्ण आरक्षण अधिकार समिति के जिला संयोजक कुमारी श्यामा पांडेय ने उपस्थित होकर समिति की महत्ता एवं प्रयोगिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
बैठक में 19 जनवरी को सोनो में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि भव्यतापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण की आवाज सर्वप्रथम बहन मायावती ने उठाई। बाद में लालु यादव ने भी उठाया था।
शिक्षक संजय पांडेय ने आज के नौजवानों की बेरोजगारी एवं स्वर्ण मेघावी छात्रों की हालत से अवगत कराया। इस मौके पर किसान नेता हलधर कपिल देव सिंह, प्रो. शिवदसानी सिंह, बलथर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, बाबूडिह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चुन्नु सिंह, पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आचार्य, रविंद्र दुबे, धनंजय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक भीम सिंह, रविंद्र सिंह तथा सागर सिंह उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में दिन के 11 बजे से महाराना प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया। इस बैठक में सैंकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे।
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 07/01/2018
सोनो | 07/01/2018






