Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : कदाचारमुक्त हुई तीसरे दिन इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

Gidhaur.com (सोनो) : स्थानीय +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कराए जा रहे इंटर प्रायोगिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को पहली पाली में 120 और दूसरी पाली में 120, कुल 240 परिक्षार्थियों द्वारा कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्वक केंद्राधिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में परिक्षा संपन्न कराया गया।
चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय डुमरी, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, झाझा तथा बी. एल. शर्मा प्लस टू अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा के सभी छात्र-छात्राओं ने आर्ट्स संकाय के होम-साइंस तथा साइकोलॉजी की परीक्षा शांति पूर्वक दी। 11 जनवरी से हो रहे इस प्रायोगिक परीक्षा में दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा।
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो     |     13/01/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ