Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : प्रखंड के तीन निर्धारित केन्द्रो पर गुरुवार से 11 जनवरी से चल रहा प्रायोगिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण महौल में जारी है। यह परीक्षा 25 जनवरी तक विभिन्न रोल नंबर के निर्धारित दिनांक अनुसार ली जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा प्रखंड के +2 जनता हाईस्कूल, अलीगंज, +2 एम आर पुरी उच्च विद्यालय, ताजपुर एवं +2ललित नारायण मिश्रा हाईस्कूल, धनामा में ली जा रही है।
अलीगंज के एच एम सह सेंटर सी एस नागेशवर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई और कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण वातावरण में ली जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पहली पाली में भौतिक विषय की प्रयोगिक परीक्षा ली गई। 11 जनवरी से 25जनवरी तक निर्धारित रूटीन के अनुसार विषयवार चलेगी।
चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई | 18/01/2018, गुरुवार




