साहिबगंज : हफ्ता भर से एनएच 80 पर खड़े हैं ओवरलोडेड ट्रक, रोज लग रहा जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 20 जनवरी 2018

साहिबगंज : हफ्ता भर से एनएच 80 पर खड़े हैं ओवरलोडेड ट्रक, रोज लग रहा जाम

Gidhaur.com (साहिबगंज) : मंडरो-मिर्जाचौकी से साहेबगंज को जोड़ने वाली मुख्य सड़क NH-80 पर इन दिनों जाम जैसे हालात उत्प्नय हो हो रहे हैं,चाहे पैदल चलने वाले मुसाफिर हो,छोटे वाहन हो या फिर मिर्जाचौकी से साहेबगंज आने-जाने वाली सवारी गाड़ियाँ ही क्यों न हो...। इन सभी को सड़क जाम जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है।कारण मिर्जाचौकी साहेबगंज NH-80 मुख्य मार्ग पर चिप्स स्टोन से ओभर लोडेड गाड़ियाँ सड़क के किनारे दर्जनों की संख्या में अब तक खड़ी पड़ी है।
           जानकारी के अनुशार 12 जनवरी को जिला परिवहन विभागीय अधिकारी तथा मिर्जाचौकी प्रशासन दोनों के संयुक्त रूप से छापे मारी के दौरान 38 ट्रक जो की चिप्स स्टोन से ओभर लोड था,जो पकड़ा गया तथा सड़क के बाईँ ओर खड़ी कर दी गई,जिसका मुख्य कारण था दर्जनों की संख्या में क्षमता से अधिक लोड गाड़ियाँ,छापे मारी के दौरान पकड़ा जाना,तथा उन गाड़ियों के रख-रखाव के स्थान का न होना।ये गाड़ियाँ अब तक सड़कों के किनारे खड़ी है,जिसके कारण मुसाफिर को परेशानी होती है।

किशन जायसवाल
साहिबगंज        |      20/01/2018, शनिवार

Post Top Ad -