चकाई : समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक सहित 4 शिक्षकों को दी गई विदाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 31 जनवरी 2018

चकाई : समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक सहित 4 शिक्षकों को दी गई विदाई

Gidhaur.com (चकाई) : स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय चकाई के प्रधानाध्यापक सहित 4 अन्य शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के उपरांत बुधवार को विद्यालय परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदायी दी गयी।

मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सूर्य कांत ठाकुर, सुरेश पांडेय, सहायक शिक्षक बन्तु पांडेय एवं सुषमा सिन्हा द्वारा अपने नियुक्ति काल से विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किए गये अविस्मरणीय सेवा की चर्चा करते हुए उनके योगदान को अभूतपूर्व बताया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने विद्यालय के ऐतिहासिक पहलूओ की चर्चा करते हुए विद्यालय को चकाई के शिक्षा जगत के लिए धरोहर बताया।

मौके पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को बुके, डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया। इसके बाद विधायक ने विद्यालय परिसर में आरएमएसए मद से बने प्रयोगशाला का उद्धाटन फीता काट कर किया। मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, श्यामशुन्दर राय, कन्हैया लाल गुप्ता, मो. सिकन्दर, प्रो. रविशंकर यादव, विद्यानन्द यादव, शिवनारायण यादव, विन्देश्वरी यादव, शालिग्राम राय, गौतम गुप्ता, नुन्धन शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

सुधीर कुमार यादव
चकाई      |     31/01/2018, बुधवार

Post Top Ad -