चकाई : राजद समर्थकों ने किया सड़क जाम, 4 घंटों तक नहीं चले वाहन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

चकाई : राजद समर्थकों ने किया सड़क जाम, 4 घंटों तक नहीं चले वाहन

Gidhaur.com(चकाई):-नीतीश सरकार की नई खनन नीति एवं बालू गिट्टी बंदी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रखंड राजद इकाई ने गुरुवार को चकाई में प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में चकाई मोड़ पर सुबह 9 बजे से दिन एक बजे तक जाम रखा। राजद के बंद का प्रखंड में व्यापक असर देखा गया। सरकारी कार्यालय में भी भीड़भाड़ कम रही वही दुकाने तो खुली थी लेकिन बाजार में लोगो की आवाजाही कम रही । इसके साथ ही राजद समर्थकों ने माधोपुर,बेसकीटाड़,सरौन ,बामदह,में भी चक्का जाम कर नीतीश सरकार की बालू बंदी का जमकर विरोध किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह 9 बजे से ही राजद समर्थक झंडा बैनर एवं ढोल नगाड़े के साथ स्थानीय  विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजयशंकर यादव के नेतृत्व में एकत्रित होकर चकाई मोड़ पहुँच कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर ही बैठ गये। जिसमे चकाई-देवघर, चकाई-गिरीडीह, एवं चकाई -जमुई पर  आवागमन पूरी तरह बंद रहा। सैकड़ो वाहन जाम में फंस गये।मौके पर विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार की बालू बंदी के कारण पिछले 5 माह से राज्य की जनता त्रस्त है।मजदूर वर्ग भुखमरी के कागर पर है।जिससे अब राज्य की गरीबी जनता बर्दाश्त नही करेगी।

मौके पर जानकी यादव,सुरेश राम,श्यामशुन्दर राय, विन्देश्वरी यादव,शिवनारायण यादव,रविशंकर यादव उर्फ बबलू यादव,नुन्धन शर्मा,दिनेश पासवान,शिवशंकर चौधरी, बाबू राम किस्कु, गौतम गुप्ता,संजय गुप्ता,गणेश रावत,रोहित यादव,नवलकिशोर यादव,बैजनाथ दास, फाल्गुनी मुर्मू,कार्तिक पासवान, कालेश्वर यादव,बमशंकर दास मनोज यादव,लालकिशोर यादव सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
(सुधीर कुमार यादव)
चकाई | 21/12/2017 (गुरूवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com

Post Top Ad -