सोनो : सातवें वेतन की सिफारिशें लागु होने पर शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 31 दिसंबर 2017

सोनो : सातवें वेतन की सिफारिशें लागु होने पर शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित

Gidhaur.com (सोनो) : संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बुझायत में सातवें वेतन की सिफारिशों के लागु होने के पश्चात सेवा पुस्तिका अद्यतन करने हेतु संकुलाधिश मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक की गई, ताकि संबंधित वेतन का लाभ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्राप्त हो सके।

जिसके लिए अद्यतन किये गये सेवा पुस्तिका में संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा पदाधिकारी रामाशंकर साव तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) का हस्ताक्षर दर्ज है। आज की बैठक में सभी विद्यालयों के पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाने सहित स्वच्छ मध्याह्न भोजन योजना के संचालन संबंधित चर्चाएं की गई। साथ ही गुणवत्तापुर्ण शिक्षा बच्चों को दिया जा सके इसके लिए सभी शिक्षकों को पाठ योजना का निर्माण कर पठन-पाठन में भाग लेने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने गुणवत्तापुर्ण शिक्षा दिये जाने संबंधित संकल्प को दोहराया। बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियां दूर करने हेतु 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने व उसे सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने संकल्प लिया कि हर हाल में बिहार राज्य की शिक्षा को बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ महात्वकांक्षी एवं शैक्षणिक गतिविधियों को कार्यान्वित किया जा सके।

इस बैठक में सीआरसी कोर्डिनेटर दशरथ शर्मा के अलावा विभिन्न विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों में कृष्णा दास, सुनिल कुमार, राजीव दास, टिंकु कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव रविदास, भगवान कुमार बौद्ध, मो. कमालउद्दीन, राजेश कुमार तथा चंपक मंजरी व अन्य लोग उपस्थित थे।

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो
       |        30/12/2017(शनिवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -