सोनो स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कर्मियों के हड़ताल से चिकित्सा कार्य में बाधा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 नवंबर 2017

सोनो स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कर्मियों के हड़ताल से चिकित्सा कार्य में बाधा

Gidhaur.com (सोनो) : छ: सुत्री मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में हड़ताल पर बैठी एएनएमआर कर्मचारीयों द्वारा पिछले 15 दीनो से चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे चिकित्सिय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई. वहीं इन कर्मियों ने इमरजेंसी सेवा को छोड़ सभी स्थानों पर ताला जड़ दिया है. ओपीडी, टीकाकरण सहित सभी कार्यालयों पर ताला जड़ने से जहां दुरदराज से आए मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक सेवा उपलब्ध करने में बाधा उत्पन्न कर दी गई है.
चिकित्सा पदाधिकारी सुजीत कुमार ने शनिवार को हड़ताल पर बैठी कर्मचारियों के अध्यक्ष शीमा कुमारी से कार्यालय में जड़ा ताला को खोलने के लिए कहा कि फिलहाल लेखन कार्य जारी हो सके. परंतु हड़ताल पर बैठी अध्यछ शीमा कुमारी के साथ सचिव मालती कुमारी , निलम कुमारी आदि लोगों ने उग्र रूप धारण करते हुए कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक सभी कार्यालयों पर जड़ा ताला नहीं खुल सकता.

(चंद्रदेव बरनवाल)
सोनो      |     27/11/2017, सोमवार

Post Top Ad -